भारत में लॉन्च हुआ ड्युअल कैमरे के साथ सस्ता स्मार्टफोन – Honor 6X

1540
Huawei Honor 6X - Dual Camera Smartphone User opinions and reviews
Huawei Honor 6X - Dual Camera Smartphone User opinions and reviews

ऑनर 6X की समीक्षा(Honor 6X Review)

आज कल चीनी कंपनियों को स्मार्टफोन बनाने में बहुत अच्छा माना जा रहा है। आज हर कोई स्मार्टफोन चलाने लगा है और ये सब केवल चीनी कंपनियों द्वारा संभव हुआ है। जैसा की आप जानते है, चीनी स्मार्टफोन कम कीमत पर सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ मार्किट में आते है। लोगो के खर्चों को नजर रखते हुए, हाल ही में एक स्मार्टफोन कंपनी huawai ने अपना नया स्मार्टफोन ऑनर 6X(Honor 6X) लॉन्च किया है।
सुपरफास्ट 4 जी गति और ओकटा-कोर प्रोसेसर इसे आकर्षित बनाते है। यह 18 अक्टूबर 2016 को चीन में लॉन्च हुआ और फिर 3 जनवरी 2017 अमेरिका में 3 जनवरी को उपलब्ध किया गया। अब ये ऐसे ही काफी देशो में उपलब्ध है। जैसा की ब्रांड ने ऑनर 6X को स्वाग फोन के रूप में सम्मान दिया है, तो मुझे लगता है कि अब हमें पहले इसके डिजाइन के बारे में बात करनी चाहिए। आइये फ़ोन की विशेषताओ की तरफ नजर डालते है क्या इसकी विशेषताएं सच में लोगो को लूफा पाती है या नही।

डिजाइन और निर्माण गुणवत्ता-

यह फोन पूरा मेटल बॉडी से डिजाईन है और इसका बजन सिर्फ 162 ग्राम है। जो आजकल बाकि स्मार्टफोन्स के मामले काफी हल्का है। यह फ़ोन दिखने मे बहुत आकर्षित है। इसे आसानी से चलाने के लिए इसके वॉल्यूम बटन ओर पावर बटन को फ़ोन के राईट साइड मे डिजाईन किया गया है और बटन के निचे ही सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड स्लॉट इसकी लुक को ओर बढा रहा है। इसकी 5.5 इंच 2.5 डी वक्र एचडी डिस्प्ले काफी उज्ज्वल और स्पष्ट और नेविगेशन बटन इसकी स्क्रीन पर ही उपलब्ध है साथ ही इसमें आपको ऊपर ही सेफ़ी कैमरा, इयरपीस और परिवेश प्रकाश संवेदक इसकी पावर को बढ़ते है। इसके बैक साइड ड्यूल कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश के साथ और कैमरा सेटअप के निचे फिंगरप्रिंट सेंसर है। फिंगरप्रिंट सेंसर की दिलचस्प बात यह है कि फिंगरप्रिंट स्कैनर एक इशारा नियंत्रक का भी काम करता है। फोन के साइड में ही आपको वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन मिलते हैं।

Honor 6x features a 5.5-inch 2.5D curved display
Honor 6x features a 5.5-inch 2.5D curved display

डिस्प्ले

ऑनर 6 एक्स 5.5 इंच HD डिस्प्ले जो कि कुरकुरा और तेज है। इसकी डिस्प्ले सूर्य के प्रकाश मे भी साफ़ दिखाई पड़ती है। इसके अलावा, इसमें एक नीला प्रकाश फिल्टर का विकल्प मिलता है, जिससे आप अपने अनुसार रंग तापमान को सेट कर सकते है, जिससे आपकी आंखों पर तनाव नहीं पड़ेगा।

हार्डवेयर

ऑनर 6X मे हाईसिलिकॉन किरिन 655 ओक्टा-कोर प्रोसेसर जो फोर कॉर्टेक्स A53 , 2.1 गीगाहर्ट्ज़ पर आधारित है और बचे हुए फोर कॉर्टेक्स A53, 1.7GHz पर आधारित है। ये फ़ोन 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम मे उपलब्ध है।इनके पीछे की साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर बहुत तेज है, इसे निचे की और स्वाइप करने से नोटफिकेशन बार खुलता है और इसे बाएं या दाएं स्वाइप करने से आप फ़ोन की फोटो गैलरी में तस्वीरे भी बदल सकते है। इसका ड्यूल कैमरा सेटअप, जिसमें एक कैमरा 12 एमपी सेंसर के साथ चित्रों को कैप्चर करने के लिए और दूसरा कैमरा 2 एमपी फोटो पे फोकस करने के लिए काम करता है। इसमें वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई और 4 जीवी वो.एल.टी.इ की सुविधा है। इसमें 3340 एमएएच की बैटरी और इसे तेजी से चार्ज होने का अच्छा प्रबंध है।

ऑपरेटिंग सिस्टम –

यह एंड्रॉइड 6.0 मार्शमॉलो, ई.एम.यू.आई 4.1 के साथ उपलब्ध है। इसमें आपको एक थीम ऐप मिलता जो फ़ोन के इंटरफ़ेस को अनुकूलित करने देता है। जिससे आप वॉलपेपर, लॉक स्क्रीन शैली, आइकन, और फोंट चेंज कर सकते है। इसके साथ आपको एक हेल्थ ऐप मिलता है जो चलने वाले कदमों की संख्या और बर्न कैलोरी जैसी चीज़े दर्शाती है। आपको इसमें एक ओर विकल्प मिलता है जो ऑन-स्क्रीन फ्लोटिंग डॉक को सक्रिय करता है जिससे आप वापस,होम स्क्रीन , ऐप स्विचर, स्क्रीन लॉक और पहले से खुले हुए ऐप्स को बंद कर सकते है। फ़ोन मे एक मोड फ़ोन को एक हाथ से चलने के लिए भी शामिल है।

Honor 6x features Dual Camera with good camera quality
Honor 6x features Dual Camera with good camera quality

प्रदर्शन-

इसकी 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल मेमोरी डाटा स्टोरेज के लिए उपयोगकर्ताओं पर काफी अच्छा प्रभाव डालती है। इसकी 3 जीबी रैम इसे वेब ब्राउज़ करते समय, ऐप या टैब के बीच स्विच करते समय हैंगिंग जैसी कोई कमी नही आने देती। इसमें एक साथ बहुत सारे ऐप्स चलने पर भी कोई दिक्कत नही आती। इसकी मल्टीटास्किंग छमता काफी अच्छी है। इसमें आप हाई लेवल गेम बिना रूकावट के बड़े आराम से खेल सकते है।इसके हेडफ़ोन मे गानों की आवाज स्पष्ट और लाउड होता है और इसमें एक अस.डब्लू.अस मोड है जो गानो की आवाज को चारों ओर फैलता है। इसमें फुल एचडी वीडियो भी बिना किसी रुकावट चल जाती है।

कैमरा प्रदर्शन-

इसका 12 एमपी स्नैपर और 2 एमपी फोकसिंग कैमरा आपको बिलकुल निरास नही करेगा। इससे क्लिक की हुई फोटो बिलकुल साफ़ होती है और साथ ही आप फोकस करके बैकग्राउंड की चीज़ों को धुंधला कर सकते है जो की बिलकुल डी.एस.एल.आर द्वारा ली गयी फोटो जैसी दिखाई पड़ती है। अगर आप जल्दी में हो और एकदम से फोटो खीचना चाहते हो तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है, इसका 2 एमपी फोकसिंग कैमरा फोटो लेने के बाद भी आपको फिर से फ़ोकस करने देता है। कैमरे का इंटरफ़ेस सरल और आसान है- बाएं से दाहिने ओर स्वाइप करने पर एक मोड खुलता है, जो सौंदर्य, पैनोरामा, एचडीआर के लिए जाना जाता है। इसके प्रो मोड में आपको शटर स्पीड, आईएसओ और ऑटो व्हाईट बैलेंस को सेट करने का विकल्प मिलता है। इसका ड्यूल रियर कैमरा बाहर खुले में अच्छा प्रदर्शन करता है और एचडीआर मोड को ओपन करने से फोटो में और भी ज्यादा डिटेलिंग आ जाती है।

Honor 6x features Dual Camera with good camera quality
Honor 6x features Dual Camera with good camera quality

सेल्फी कैमरा-

फ़ोन का सेल्फी कैमरा बाहर खुले में तो सही काम करता है लेकिन घर में या कम लाइट में आपको निरास होना पड़ सकता है। इसमें एक विकल्प है जो आप उपयोग ना ही करे तो ज्यादा ठीक है, यह आपके चेहरे को बहुत चिकना कर देती है।

बैटरी-

Honor 6X में 3340 एमएएच बैटरी के साथ फ़ास्ट चार्जिंग का भी विकल्प है। आप इंटरनेट ब्राउज़िंग, गाने, सोशल नेटवर्किंग, और कॉल्स करने के साथ भी पूरा दिन तक इसकी बैटरी को चला सकते है।

Summary
product image
Author Rating
1star1star1star1stargray
Aggregate Rating
4.5 based on 2 votes
Brand Name
Huawei
Product Name
Honor 6X
Price
INR 12999
Product Availability
Available in Stock

LEAVE A REPLY