Corona Virus: अमेरिका में वैक्सीनेशन के बाद लोग कोरोना मास्क फ्री, जानिए सब

450
Corona Virus: People get corona mask free after vaccination in America

Read in English
Washington: जहा पूरी दुनिया जहा कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रही हैं वही अमेरिका में जो बिडेन ने लोगों को एक बड़ी राहत भरी खबर दी है. अमेरिका में, जिन्हे ठीके की साडी खुराकें लग चुकी है अब उन लोगों के लिए अब मास्क पहनना(mask free) या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी नहीं है। यह बात यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने कही है और इसकी घोषणा खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट चेतावनी भी दी कि जिन लोगों ने टीकाकरण नहीं कराया है, उनके लिए कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पालन करना बेहद जरुरी है. राष्ट्रपति ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि हमने अधिकांश लोगों का टीकाकरण करा लिया है।

जो बाइडेन ने सीवीसी की तारीफ की, विकल्प दिए या तो वैक्सीन लें या मास्क पहनें

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के लगातार प्रयासों की सराहना करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने बयान दिया है, अगर आप पूरी तरह से वैक्सीन के सारी मात्राएँ ले चुके है तो आपको अब मास्क पहनने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि एक साल की कड़ी मेहनत और इतनी कुर्बानी के बाद अब हमारे पास दो ही विकल्प है या तो वैक्सीन लगवा लें या फिर हमेशा मास्क पहनते रहें. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के लोगों के लिए खुशखबरी तो है, लेकिन साथ में यह जिम्मेदारियां भी लेकर आई है. जिनका टीकाकरण नहीं हुआ उन्हें कोरोना वायरस की सारी पाबंदियां का पालन करना होगा

बच्चों के वैक्सीनेशन में भी अब आएगी तेजी

अमेरिका देश ने कोरोना के खिलाफ जंग में टीकाकरण का काम बड़ी तेजी से किया है. वयस्कों को काफी हद तक टीका लगाया जा चुका है. वहीं, अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने भी फाइजर बायोटेक को कोरोना वायरस वैक्सीन 12 साल या उससे अधिक उम्र के बच्चों पर लगाने की अनुमति दे दी है. इससे देश में टीकाकरण तेज होने की उम्मीद है.

LEAVE A REPLY