एच आर डी मिनिस्टरी ने NIRF इंडिया रैंकिंग का जारी की – भारत के 10 उच्च कॉलेज

1842
NIRF India Ranking Released - Bengaluru’s Indian Institute of Science on top
Indian Institute of Science on top

मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ से NIRF India Ranking के तहत 2016 से देश के शिक्षण संस्थाओं की रैंकिंग शुरू की गयी थी। जिसमे देश के विश्वविद्यालयों को रैंकिंग दी जाती है। 2017 विश्वविद्यालयों की रैंकिंग का दूसरा साल है। देश में शिक्षण संस्थानों का मूल्यांकन राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) और नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडिएशन (NBA) द्वारा की जाती है। ऑल इंडिया रैकिंग की खास बात ये है कि इसे ऑल इंडिया स्‍तर पर लागू किया गया है. इसलिए जो संस्‍थान टॉप 5 में जगह बना पाए हैं, उनकी गुणवत्‍ता को और अधिक बेहतर करने के लिए सरकार विशेष प्रयास करेगी।
Indian Institutes of Technology's ranking

NIRF India Ranking मापदंड

एनआईआरएफ ने विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग, फार्मेसी और प्रबंधन संस्थाओं के लिए गत वर्ष चार अप्रैल को पहली भारतीय रैंकिंग, 2016 प्रस्तुत की थी। ’’एनआईआरएफ पांच व्यापक मापदंडों के आधार पर संस्थानों को रैंकिंग प्रदान करता है। इनमें शिक्षण-अधिगम संसाधन, पहुंच एवं समावेशिता, अवर स्नातक परिणाम अनुसंधान एवं व्यावसायिक प्रक्रियाएं, और अवधारणा जैसे मानक शामिल हैं।
पिछले साल इसमें विभिन्न क्षेत्रों के 3563 संस्थान शामिल हुए थे लेकिन इस साल कुछ कम संस्थान शामिल हुए हैं। इस वर्ष 2735 संस्थानों ने हिस्सा लिया है जिनमें 43 मेडिकल कॉलेज और 49 लॉ कॉलेज पहली बार इसमें शामिल हुए हैं।
IIT बंगलोरे रहा सबसे ऊपर –
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिग ढांचा यानी NIRF इंडिया रैंकिग को 3 अप्रैल को घोषित कर दिया है. जावड़ेकर ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में इस रैकिंग का ऐलान किया। रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलोर टॉप पर जगह बना पाने में कामयाब हो सका है. वहीं इसके बाद आईआईटी मद्रास का नंबर आता है।विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों की इस वर्ष की रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलूरु दुनिया के 10 शीर्ष शैक्षिक संस्थाओं में स्थान बनाने वाला पहला भारतीय संस्थान है। यह देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था भी घोषित की गई है। देश के प्रमुख एजुकेशनल संस्‍थान आईआईटी ने इस लिस्‍ट में अपना दबदबा कायम रखा है. पहले स्‍थान को छोड़ दिया जाए तो टॉप 5 में बाकी सभी जगह IIT संस्‍थानों के ही नाम है।
HDR Minister javedkar

लिस्ट

आइये एक नज़र डाले NIRF इंडिया द्वारा जारी की गयी लिस्ट पर जो इस प्रकार है-
1-आईआईएससी बैंगलोर
2-आईआईटी चेन्नई
3-आईआईटी बांबे
4-आईआईटी खड़गपुर
5-आईआईटी दिल्ली
6-जेएनयू
7-आईआईटी कानपुर
8-आईआईटी गुवहाटी
9-आईआईटी रुणकी
10-बीएचयू

Indian Institutes of Technology's link

टॉप टेन इंजीनियर संस्थान-

1-आईआईटी चेन्नई
2-आईआईटी,बांबे
3-आईआईटी खड़गपुर
4-आईआईटी दिल्ली
5-आईआईटी कानपुर
6-आईआईटी रुड़की
7-आईआईटी गुवहाटी
8-अन्ना युनिवर्सिटी
9-जादवपुर यूनिवर्सिटी
10-आईआईटी हैदराबाद

टॉप टेन मैनेजमेंट संस्थान-

1-आईआईएम अहमदाबाद
2-आईआईएम बैंगलोर
3-आईआईएम कोलकाता
4-आईआईएम लखनऊ
5-आईआईएम कोजीकोड
6-आईआईटी दिल्ली
7-आईआईटी खड़गपुर
8-आईआईटी रुड़की
9-जेवियर लेबर रिलेशन
10-आईआईएम इंदौर

टॉप टेन यूनिवर्सिटी-

1-इंडियन इंस्टिट्यूट आफ साइंस,बैंगलोर
2-जेएनयू,दिल्ली
3-बीएचयू,बनारस
4-जेएनयू सेंटर फार एडवांस्ड रिसर्च
5-जादवपुर यूनिवर्सिटी
6-अन्ना यूनिवर्सिटी
7-यूनिवर्सिटी आफ हैदराबाद
8-यूनिवर्सिटी आफ दिल्ली
9-अमृता विश्व विद्यापीठम
10-सावित्रीबाई फुले,पुणे यूनिवर्सिटी

टॉप टेन कॉलेज-

1-मिरांडा हाउस, दिल्ली
2-लायोला कालेज, चेन्नई
3-श्री राम कालेज आफ कामर्स,दिल्ली
4-बिशप हेबर कालेज, तिरुचिरापल्ली
5-आत्माराम सनातन धर्म कालेज, दिल्ली
6-सेंट जेवियर कालेज, कोलकाता
7-लेडी श्रीराम कालेज,दिल्ली
8-दयाल सिंह कालेज, दिल्ली
9-दीन दयाल उपाध्याय कालेज, चेन्नई
राष्ट्रपति के जरिए टॉप 10 शिक्षण संस्थानों को 10 अप्रैल को अवार्ड प्रदान किया जाएगा।

LEAVE A REPLY