बैट-बॉल यानि क्रिकेट खेलने के ऐसे नियम जो आपको पता भी नहीं होंगे – Cricket Rules

8314
क्रिकेट के नियम - How to play Cricket - Cricket Rules and Regulations
बैट-बॉल यानि क्रिकेट खेलने के ऐसे नियम जो आपको पता भी नहीं होंगे

दुनिया में खेले जाने वाले खेलों में क्रिकेट Cricket Rules एक सर्वाधिक लोकप्रिय खेलों में से एक है। इसकी लोकप्रियता 6 शतकों, 5 महाद्वीपों और सौ से ज्यादा देशों में प्रसिद्ध है। ये खेल बल्ले और गेंद के द्वारा बड़े ही जूनून से खेला जाता है। इस खेल में दो टीमें आपस में मुकाबला करती है और हर एक टीम से केवल 11 खिलाड़ी खेलते है। इस खेल को 22 गज के एक लंबे आयताकार मैदान के केन्द्र में खेला जाता है। इस खेल की सबसे सबसे प्यारी चीज़ यह है कि यह खेलने से ज्यादा देखने के लिए रोमांचकारी है। दोनों टीमों के साथ मैदान में २ अंपायर भी होते है जिनका काम केवल निर्णय देना होता है। इस खेल में एक टीम बैटिंग करती है और दूसरी टीम गेंदबाजी करती है। इस खेल में उस टीम को विजेता घोसित किया जाता है जिस टीम का खेल के अंत में सबसे ज्यादा स्कोर होता है। हर खेल के अपने कुछ नियम होते है इस खेल के भी कुछ अपने नियम है।

क्रिकेट फील्ड मापन

Cricket Rules
क्रिकेट फील्ड मापन

क्रिकेट फील्ड के बाउंडरी की दुरी एक साइड से दूसरी साइड तक न्यूनतम 150 यार्ड और पिच से बाउंडरी लगभग 75 यार्ड दूर होती है। पिच फील्ड के बीच मे 22 यार्ड लंबे और 3.34 यार्ड चौड़े आयताकार रूप मे होती है। पिच के एक साइड बैटिंग क्रीज़ और दूसरी साइड बोलिंग क्रीज़ होती है।

बोलिंग-

Cricket Rules
बोलिंग के नियम

क्रिकेट मैच मे ओवर की एक निर्धारित सीमा होती है। एक ओवर में 6 गेंद होती है। गेंदबाजी टीम का लक्ष्य बल्लेबाजी टीम के सभी 10 विकेट लेकर उन्हें कम से कम स्कोर पर रोकना है। अगर गेंद गेंदबाजी करते समय बैट्समैन के बल्ले से मिस होकर स्टंप पे लग जाती है बल्लेबाज़ आउट हो जाता है। आउट करने के कुछ और तरीके होते है जैसे

कैच-

जब बैट्समैन बॉल को हिट करता है और गेंदबाजी टीम का कोई भी प्लेयर(फील्डर) बॉल को बाउंड्री से पहले हवा मे ही पकड़ लेता है तो बैट्समैन आउट हो जाता है।

Cricket catch out
कैच आउट

एलबीडब्ल्यू-

अगर गेंदबाजी करते समय बॉल सीधी बैट्समैन के बेट से मिस होकर उसके पैड पे लगती है तो बैट्समैन अंपायर द्वारा आउट दे दिया जाता है।

रन आउट-

अगर कोई फील्डर गेंद से स्टंप को बैट्समैन का रन पूरा होने से पहले मार देता है तो वह रन आउट हो जाता है।

हिट विकेट-

अगर कोई बैट्समैन बॉल को हिट करते समय अपने बल्ले या शरीर के किसी भी अंग से स्टंप को टच कर देता है तो वह बैट्समैन आउट हो जाता है।

 

बैटिंग-

Batting Rules
Batting Rules

 

पिच पे केवल २ बैट्समैन बल्लेबाजी करने उतरकर मैच को शुरू करते है। दोनों बैट्समैन पिच के विपरीत छोर पे होते है। पिच पे उतरे बैट्समैनों का लक्ष्य आउट होने से पहले जितना संभव हो सके रन स्कोर करना है। ओवर के समाप्त होने के बाद दोनों तरफ के बल्लेबाज़ अपनी जगह आपस मे बदल लेते हैं। जब कोई बैट्समैन आउट हो जाता है तो फील्ड से बाहर बैठे बैट्समैन मे से कोई एक बल्लेबाज आकर उसकी जगह ले लेता है और मैच को आगे बढाता है।
यदि बैट्समैन बेट से बॉल को हिट करता है और बॉल बिना फील्ड को टच किये बाउंडरी से बहार चली जाती है तो बैट्समैन के खाते मे ६ रन जुड़ जाते है। बॉल अगर फ़ेल्ड को टच करके बाउंडरी से बहार चली जाती है तो बैट्समैन के खाते मे ४ रन जुड़ जाते है। बैट्समैन बॉल को हिट करके पिच पे भाग कर भी रन बना सकता है। बैट्समैन भाग कर ज्यादा से ज्यादा ४ रन ही बना सकता है। रन स्कोर करने के कुछ और नियम जैसे-

नो बॉल-

यदि गेंदबाज बॉल को बोलिंग क्रीज़ से आगे आके डालता ह तो बैटिंग टीम को १ रन एक्स्ट्रा मिल जाता है और वो बॉल भी नही मानी जाती।

वाइड बॉल –

यदि बॉल बैट्समैन के पहुंच से दूर से निकल जाती है। तो वाइड बॉल कहलाती है इसमें भी बैटिंग टीम को १ एक्सट्रा रन मिल जाता है।

लेग बाई और बाई-

यदि बॉल के बिना बेट पे टच हुए या बैट्समैन के किसी बॉडी को टच करके फील्ड मे चली जाती है तो बैट्समैन भाग के ४ रन तक ले सकता है।
एक्सट्रा मिले हुए रन टीम के कुल स्कोर में जमा होते हैं, बल्लेबाज के व्यक्तिगत स्कोर मे नही।
क्रिकेट मैच ३ प्रकार से खेला जाता है।

टेस्ट क्रिकेट-

टेस्ट क्रिकेट जिसे हम पांच दिवसीय क्रिकेट मैच के नाम से भी जानते हैं। यह क्रिकेट मैच का पहला प्रारूप है। यह 5 दिनों तक खेला जाता है। इसमें एक दिन में केवल ९० ओवर खेले जाते है और दोनों टीमें २-२ बार बोलिंग और बेटिंग करती हैं।
एक दिवसीय क्रिकेट- क्रिकेट मैच का दूसरा प्रकार वन डे क्रिकेट मैच है। एक दिवसीय क्रिकेट मैच केवल एक दिन का मैच है जिसमे एक टीम पहले ६० ओवर खेलती थी और अब केवल ५० ओवर खेलती है।

ट्वेंटी ट्वेंटी क्रिकेट-

Cricket Rules
T-20 Cricket India

ये क्रिकेट का सबसे छोटा और सबसे जल्दी ख़तम होने वाला मैच है। क्रिकेट का तीसरा और रोमांचक रूप है ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच जिसमे टीम केवल २०-२० ओवर खेलती है। क्रिकेट मैच के इस प्रकार को लोग आज कल सबसे ज्यादा पसंद करने लगे है।

परिणाम

जैसा की पहले उल्लेख किया गया है। जो भी टीम ज्यादा रन स्कोर करती है उस टीम को विजेता घोसित कर दिया जाता है। यदि दोनों टीमो के रन बराबर होते है तो मैच ड्रा हो जाता है। ट्वेंटी ट्वेंटी मैच ड्रा होने पर दोनों टीमो को एक सुपर ओवर खिलाया जाता है इस सुपर ओवर मे ज्यादा रन स्कोर करने वाली टीम विजयी हो जाती है।

LEAVE A REPLY