Airtel free calling plan – देश की सबसे लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी एयरटहल(Airtel) किसी भी रेस में पीछे नहीं रहना चाहती है पिछले कुछ महीनो से उसका मुकाबला अम्बानी द्वारा खोली गई टेलीकॉम कंपनी जिओ(JIO) से चल रहा है। जिओ को पीछे करने के लिए एयरटहल ने अपने myPlan Infinity में बहुत बदलाव किये है। अब इस प्लान में ज्यादा इन्टरनेट डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
अब तक एयरटहल इनफिनिटी प्लान 549 रुपए का था जिस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉलिंग और रोमिंग में मुफ्त इनकमिंग, 3GB 4G डाटा और 100 SMS प्रतिदिन मिल रहा था। अब एयरटहल ने इनफिनिटी प्लान 499 रुपए का कर देने का फैसला लिया है, साथ ही डाटा भी 4GB कर दिया है।
इसके अलावा कंपनी ने दूसरे प्लान में भी कुछ बदलाव किये है और इन्टरनेट डाटा को बढ़ा दिया है। अब 799 रुपए वाले प्लान में, 6GB 4G डाटा मिलेगा, 999 रुपए में 8GB, 1199 रुपए में 11GB और 1599 रुपए में 16GB 4G डाटा मिलेगा।
799 से शुरू होने वाले इन प्लान में रोमिंग कॉलिंग (इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों) भी अनलिमिटेड दी गई हैं। इन सभी प्लान के साथ एयरटेल की म्यूजिक और मूवीज ऐप का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।
अभी हाल ही में एयरटेल ने अपने प्री पेड यूजर्स के लिए 249 रुपए का प्लान लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही 14GB डाटा दिया जा रहा है।
इसके साथ ही एयरटेल ने कुछ सर्कल में 345 रुपए का प्लान लॉन्च किया है जिसमें 1GB 4G पर डे के साथ ही फ्री कॉलिंग दी जा रही है। लेकिन इसमें 500MB डाटा दिन में और 500MB डाटा रात में दिया जाएगा। इस ऑफर का लाभ भी अगले 11 महीने तक लिया जा सकता है। यह प्लान पोस्टपेड यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है।